बाजार में गिरावट के बावजूद Tata के इस स्टॉक में तूफानी तेजी, जानें क्या है वजह
बाजार | 10 Jan 2025, 11:19 AMआज हफ्ते के आखिरी दिन, टीसीएस के शेयर खबर लिखे जाने तक 4236.55 रुपये के इंट्राडे हाई और 4172.15 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव इसके 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं।